Best Diwali Wishes in Hindi Quotes
Best Wishes For Diwali in Hindi Language
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये
Wish You A Very Happy Diwali
Best Wishes For Diwali In Hindi
जगमग जगमग दीप जले,
रोशन घर का हो हर कोना,
प्रकाश के जैसे उज्जवल तन हो,
जन जन स्वजन और निर्मल मनन हो
रोशनी का आगाज़ जहां हो
तुम वहां हो हम वहां हो,
दूर तक ना अन्धकार हो,
शुभकामनाये यही है हमारी
सतरंगी हर दिवाली हो !
Happy Diwali Greetings Sms in Hindi
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये
हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये
दिवाली की शुभकामनाएं
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
! शुभ दीवाली !
Happy Deepavali Wishes in Hindi Wordings
दिवाली पर दीयों में रौशनी की चकाचोंध हो
दिवाली पर दिलों में प्यार की सुगंध हो
छोड़ो यारों कुछ भी हो, मगर एक वादा दो
जलाएंगे, लेकिन दिए, पटाके, मोमबत्तियां
भुजाएँगे, लेकिन जलते हुए दिलों की चिंगारियां
ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएं,
मन के तम को दूर भगाएं।
दीप जलाएं सबके घर पर,
जो नम आँखें उनके घर पर।
हर मन में जब दीप जलेगा,
तभी दिवाली पर्व मनेगा।
Happy Diwali Shayari in Hindi Language
दीप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम आपको-आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे
विश यू हैप्पी दीपावली
Happy Diwali Wishes Greeting Cards
दोस्ती होगी जहाँ, वही अपनी दीपावली होंगी,
चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियाँ होंगी,
मिलेंगे जब यारो से सब यार
तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होंगी
दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं
शुभ दिवाली 2021
Happy Diwali Sms In Hindi Advance
होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार,
देखो आ रही है दिवाली
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..
हैप्पी दिवाली इन एडवांस
Light a lamp of love!
Blast a chain of sorrow!
Shoot a rocket of prosperity!
Fire a flowerpot of happiness!
Wish u and your family..
A VERY SPARKLING DIWALI
Happy Diwali Sms In Hindi Fonts
दीप जगमगाते रहें
सबके घर झिलमिलाते रहें
साथ हों सब अपने
सब यूँही मुस्कुराते रहें
!! दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं !!
Happy Diwali Wishes Sms In Hindi
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियो को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना
और प्यार से दिवाली मनाना..!!!
!! दिवाली की शुभकामनाएं !!
Happy Diwali Wishes Quotes In Hindi
सुख आये शांति आये आपके जीवन में,
समृधि आये खुशियां आये आपके जीवन में,
रहो आप हर परेशानी से दूर
और इस दीवाली लक्ष्मी आये आपके जीवन में..
!! शुभ दीवाली !!
हैप्पी दिवाली विशेष हिंदी में
सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
हैप्पी दीवाली… शुभ दीवाली ।
खुशियां हो overflow
मस्ती कभी भी ना हो Low,
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार!
दिवाली की Light,
करे सब को Delight,
पकड़ो मस्ती की Flight,
धूम मचाओ All Night!
आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से
– Happy Diwali 2021
श्री राम आपके घर में सुख की बारिश करें,
माता लक्ष्मी आपके धन-धान्य से परिपूर्ण करें,
और दीप की रौशनी आपके घर से दुःख-कष्ट को दूर करे –
दीपावली की शुभकामनाएं
दीपावली है दीपों का त्यौहार,
घर लाये आपके सुख, समृद्धि और प्यार,
Happy Deewali
दीपावली / दिवाली पर अभिनंदन संदेश Best Happy Diwali
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ,
आँखें खोलो, एक मेसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है
A Very-Very Prosperous Deepawali
हर दम खुशियाँ रहे साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
बस इसी दुआ के साथ हम सब की तरफ से,
आपको Happy Diwali
दिवाली का त्यौहार बिना पठाखों के मनाना है,
सुरक्षित और अच्छे से खुशियाँ मनाना है,
स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है,
नया इतिहास बनाना है.
Happy Deewali !
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना,
दीवाली की शुभकामनायें
कुमकुम भरे क़दमों से,
आयें लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख-संपत्ति मिले आपको अपार,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं करें हमसे स्वीकार
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश | Happy Diwali Wishes in Hindi
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैया, श्री साम आयें,
हर शहर और गाँव लगे अयोध्या हो,
और हर गली, द्वार पर हम दीप जलाएं.
लक्ष्मी आएँगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज,
दीपवाली 2021 की ढेरों शुभकामनायें !
दीयों की रोशनी से झिलमिला आँगन हो,
पटाखों की गुंज से आसमान रोशन हो,
ऐसी आए ये झूम के दिवाली,
हर जगह खुशियों का मौसम हो पाली-पाली
आई है दिवाली देखो,
संग लायी खुशियाँ देखो,
यहाँ वहाँ जहां देखों,
आज दीप जगमगाते देखो,
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियाँ मिले रब से,
पर मिले सब से,
यही दुआ है हमारे दिल से !
हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का
प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया…
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले…
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाकों की रोशनी से आकाश रोशन हो
ऐसी आये झूम के ये दिवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो”
आई दिवाली संग खुशियाँ हजार लेकर
मनाओं हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर
हँसते मुसकुराते दीप आप जलाना
जीवन में अपने हजारों खुशियाँ लाना
शुभ दीपावली पर दिल सबके मिलते रहे
शिकवे गीले दिलों के सब मिटाते रहे..!
सारे संसार में सुख-शांति की बहार हो
हर घर में खुशियों की बौछार हो
मिले आपको सब-कुछ इस जहां में
दीप आपके घर सदा जगमगाते रहें
दिवाली के दीयों का ये पावन त्योंहार
पड़ती रहे जीवन में आपके सुख की भार..!
माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
माता करे आपकी हर कामना स्वीकार
दुःख दर्द सब भूल कर सबको गले लगा लो
गीत खुशियों के तुम आज गुनगुना लो
माता तुम आ जाओ लेकर कुमकुम के कदम
नाम तुम्हारा हरदम जपते रहें हम
मिले सुख-सम्पत्ति भक्तों को अपार
हो आपके दिवाली की शुभकामना अपार”
धन-धान्य, सुख-सम्पत्ति मिले आपको
झिलमिलाते दीपक की चमक सदा चमके
ईश्वर का अनंत आशीर्वाद मिले सबको
उजालों की रौशनी हर घर जगमगाये”
लायी दिवाली रिश्तों के प्यारे अहसास
खुशियों के दिन ही तो होते हैं खास
कैसे जग-मग दिए चमके चारों और
दिवाली के दिन ख़ुशी से होती भोर..
मजेदार दिवाली संदेश
बता दें कि आतिशबाजी की आवाज इस रात को हमारे पड़ोसियों की नींद हराम कर देती है। आइए दुनिया को रोशन करें और हमारे माता-पिता को बिजली बिल की चिंता करने दें!
मैं इस साल आपको शानदार दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं। अपनी जेब खाली करने के लिए तैयार रहें क्योंकि बच्चों का गिरोह आतिशबाजी के लिए पैसे मांगने आ रहा है।
इस रात एक हजार मोमबत्तियां आपकी दुनिया को रोशन कर सकती हैं, लेकिन वे आपकी मूर्खता को नहीं जलाएंगी। इस सच्चाई को आप जितनी जल्दी समझ लें, उतना अच्छा है। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस दिवाली में जितना हो सके मीठा खाएं, लेकिन दिन में दो बार अपने दांतों को ब्रश करना न भूलें! और हां, अपने आप को मधुमेह वाला व्यक्ति न बनाएं!
मेरी इच्छा है कि आप बड़ों से अधिक पैसा कमाएंगे जितना कि आपको आतिशबाजी खरीदने के लिए छोटों को देना होगा। आपका समय अच्छा गुजरे!
अंत में, वह रात आ गई जब आप रात भर बकवास कर सकते हैं और सभी की नींद में खलल डाल सकते हैं, लेकिन इसके लिए कोई एक शब्द भी नहीं कहेगा। दिवाली बढ़िया है।
आपको और आपके परिवार को एक धमाकेदार दिवाली की शुभकामनाएं। मुझे आशा है कि आप आतिशबाजी की लड़ाई में हार जाएंगे! एक खुश और सुरक्षित दिवाली हो।
यह दिवाली आपके लिए सभी बुरे समय और चीजों को जला दे और आपको अच्छे समय में प्रवेश करने में मदद करे। दीवाली मुबारक हो दोस्त।
दिवाली प्रेम संदेश
मुझे उम्मीद है कि यह दिवाली आपके लिए मजेदार और अच्छी यादों से भरी होगी। यह दिव्य अवसर आपके जीवन को वैसे ही मधुर करे जैसे आपने अपनी सुंदर उपस्थिति से मेरे जीवन को मधुर किया है।
दिवाली की यह शानदार रात इसलिए और भी खूबसूरत हो गई है क्योंकि तुम मेरी जिंदगी में हो। ईश्वरीय शक्ति हमें एक साथ मोमबत्तियां जलाने के लिए कई और दिवाली प्रदान करें!
दीये, मिठाई और आप मेरे लिए एक शानदार दिवाली का सही संयोजन हैं। मुझे आशा है कि आपके पास अच्छा समय हो रहा है। मैं इस दिवाली में तुम्हारे बारे में सोच रहा हूँ!
मेरी आँखें इस खूबसूरत रात में दुनिया को रोशन करते हुए एक हजार दीयों को देखती हैं। लेकिन मेरा दिमाग जानता है सबसे तेज दीया जो हर दिन मेरे जीवन को रोशन करती है तुम हो!
दीपावली का यह आनंदमय उत्सव पहली बार में आपको एक रंगीन उत्सव की कामना किए बिना अधूरा है। यह दिव्य आनंद उस सबसे सुंदर आत्मा को समान रूप से स्पर्श करे जिसे मैंने कभी जाना है!
इस रात की दिव्य सुंदरता आपके जीवन को प्यार, खुशी और आनंद से भर दे। यह दिवाली आपके जीवन में आने वाले एक शानदार वर्ष की शुरुआत करे!
दीपावली के इस उत्सव में, आप सभी को मेरे प्यार की गर्मजोशी, जानेमन भेज रहा हूँ। आपको एक खुश और समृद्ध दीपावली की शुभकामनाएं, जानेमन।
तुम मेरी दुनिया को दीपावली के इन सभी दीपों की तरह रोशन करो। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हु। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ, ईश्वर आपको ढेर सारी खुशियाँ दे।
दीपावली की रोशनी आपके दिल को खुशी और खुशी से भर दे, आपको दुनिया को जीतने में मदद करे, और एक बेहतर इंसान बने। आपको दीपावली की शुभकामनाएं, मेरे प्रिय।
दोस्तों के लिए दीपावली की शुभकामनाएं
दीवाली के दीयों की दिव्य रोशनी आपके जीवन में शांति, समृद्धि, खुशी और अच्छे स्वास्थ्य का प्रसार करे। आपको दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएं !!
मुझे अपने दीवाली उत्सव को मेरे दिल की इच्छाओं की रोशनी के साथ और अधिक हर्षित और रंगीन बनाने दें। हैप्पी दिवाली मेरे दोस्त!
दिवाली उत्सव के इस विशेष समय के लिए परिवार और दोस्त मस्ती के लिए एक साथ हो जाते हैं। दीपावली के इस त्योहारी मौसम में और हमेशा खुश रहने के लिए हँसी और मस्ती की शुभकामनाएँ...शुभ दीपावली।
देवी लक्ष्मी आपको समृद्धि और सौभाग्य प्रदान करें। आपको और आपके परिवार को धनतेरस और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रकाश का त्योहार आपके जीवन को खुशियों और खुशियों से भर दे। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ दीपावली पर और हमेशा आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ।
बॉस के लिए दिवाली संदेश
प्रिय बॉस, मैं आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह दिवाली आपके लिए सबसे अच्छी हो और आप अपने घर में रोशनी फैलाने के लिए आतिशबाजी के प्रदर्शन का भरपूर आनंद लें।
प्रिय बॉस, आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ। मुझे विश्वास है कि आप बड़े उत्साह के साथ त्योहार का आनंद ले रहे हैं और मैं आपके काम और घर के लिए शुभकामनाएं और भाग्य भेजता हूं।
प्रिय बॉस को, आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं। मैं आपको और आपके परिवार को इस त्यौहार पर हार्दिक शुभकामनाएँ भेज रहा हूँ और आशा करता हूँ कि आप दीपावली का भरपूर आनंद उठाएँगे।
शिक्षकों के लिए दिवाली संदेश
प्रिय शिक्षक के लिए, आप जो ज्ञान का प्रकाश देते हैं, वह दीवाली के प्रकाश के समान है जो हम सभी के लिए भाग्य और प्रेम लाता है। आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
मेरे शिक्षक के लिए, आपको दीपावली की शुभकामनाएं। मुझे आशा है कि आप आतिशबाजी जला रहे हैं और अपने घर में रोशनी और खुशियां फैला रहे हैं। एक सुरक्षित और समृद्ध दिवाली हो।
प्रिय शिक्षक, मैं इस संदेश के माध्यम से आपको दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं। मुझे आशा है कि आप सभी के जीवन में आतिशबाजी जलाकर और प्रकाश फैलाकर त्योहार का आनंद ले रहे होंगे।
Diwali Festival in Hindi lines
- भारत में अनेकों त्योहार मनाए जाते हैं जैसे की ईद, स्वतंत्रता दिवस आदि भी भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है| भारत में दिवाली का त्यौहार एक अलग ही महत्व रखता है।
- दिवाली का त्यौहार वैसे तो हिंदू धर्म में बनाया जाता है लेकिन आज के समय में बिना किसी असमानता के सभी लोग दिवाली का त्यौहार मनाने में जुट जाते हैं।
- दिवाली के दिन दीप जलाना मिठाइयां बांटना बम पटाखे फोड़ना बहुत अच्छा लगता है।
- भगवान श्री राम ने रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई की जीत का निशान छोड़ा था।
- 14 साल के वनवास को काट कर अपने राज्य अयोध्या वापस आए थे| और अपनी गद्दी को दोबारा संभाला था।
- हर साल कार्तिक मास की अमावस्या की रात को दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है।
- अमावस्या की रात को पूर्णिमा की रात में बदलने के लिए दीपक जलाए जाते है।
- राम जी के लौटने की ख़ुशी में अयोध्यावासियों ने ख़ुशी ख़ुशी घी के दीयों से पूरी अयोध्या नगरी को रोशन कर दिया था।
- धन की देवी लक्ष्मी माता का और बुद्धि ज्ञान के देवता श्री गणेश जी की पूजा की जाती है और उन से वरदान मांगा जाता है कि उनका साथ कभी ना छूटे उनका आशीर्वाद हमारे साथ बना रहे।
- दिवाली की तैयारियां कुछ दिनों पहले से ही शुरू हो जाती हैं जैसे कि घरों में सफाई होना दुकानों, कार्यालय आदि में सफाई होना शुरू हो जाता है|अंधेरे को दूर भगाने के लिए गली गली में हर घरों में दीपक जलाए जाते हैं
11. भारत में अनेकों त्यौहार मनाए जाते हैं जैसे की ईद, होली दिवाली, रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस आदि।
12. उसी तरह भारत में दिवाली भी मनाया जाता है।
13. भारत में दिवाली का त्यौहार एक अलग ही महत्व रखता है।
14. दिवाली का त्यौहार वैसे तो हिंदू धर्म में बनाया जाता है लेकिन आज के समय में बिना किसी असमानता के सभी लोग दिवाली का त्यौहार मनाने में जुट जाते हैं।
15. सभी के लिए दिवाली के दिन दीप जलाना मिठाइयां बांटना बम पटाखे फोड़ना बहुत अच्छा लगता है।
16. भगवान श्री राम ने रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई की जीत का निशान छोड़ा था।
17. 14 साल के वनवास को काट कर अपने राज्य अयोध्या वापस आए थे| और अपनी गद्दी को दोबारा संभाला था।
18. हर साल कार्तिक मास की अमावस्या की रात को दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है।
19. अमावस्या की रात को पूर्णिमा की रात में बदलने के लिए दीपक जलाए जाते है।
20. राम जी के लौटने की ख़ुशी में अयोध्यावासियों ने ख़ुशी ख़ुशी घी के दीयों से पूरी अयोध्या नगरी को रोशन कर दिया था।
21. धन की देवी लक्ष्मी माता का और बुद्धि ज्ञान के देवता श्री गणेश जी की पूजा की जाती है और उन से वरदान मांगा जाता है कि उनका साथ कभी ना छूटे उनका आशीर्वाद हमारे साथ बना रहे।
22. दिवाली की तैयारियां कुछ दिनों पहले से ही शुरू हो जाती हैं जैसे कि घरों में सफाई होना दुकानों, कार्यालय आदि में सफाई होना शुरू हो जाता है।
23. अंधेरे को दूर भगाने के लिए गली गली में हर घरों में दीपक जलाए जाते हैं।
24. दिवाली के त्यौहार की खुशी में बाजार आदि में सजावटें शुरू हो जाती हैं और घरों को सजाने के लिए घरों को सजाने का सामान बाजार आदि में मिलने लग जाती है।
25. मिठाइयों की दुकान धूमधाम से सजी हुई होती है सामान्य तौर पर जितनी अन्य दुकानें भी हैं वह अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए दुकानों को खूब अच्छी तरीके से सजा लेती है।
26. दिवाली के त्यौहार से 1 दिन पूर्व धनतेरस का त्यौहार आता है धनतेरस की महत्वता अलग ही है धनतेरस के अगले दिन छोटी दिवाली आती है।
27. दिवाली के अगले दिन गोवर्धन की पूजा की जाती है और उसके अगले दिन भैया दूज आता है। यह पांचो त्यौहार का एक समूह होता है।
28. दिवाली का त्यौहार राष्ट्रीय व भारत की संस्कृति को दर्शाने के त्यौहार है।
29. दिवाली के दिन लोगों को नयी वस्तुएँ खरीदने का भी शौक होता है जैसे की वाहन, घरों का समान आदि।
30. दिवाली के दिन कुछ लोगों को जुआ खेलाना पसंद होता है| जो की इस त्यौहार की शांति को भंग करता है।
Comments
Post a Comment